sidebar advertisement

एसटी दर्जे की मांग लेकर कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेन प्रभावित

रांची, 20 सितम्बर (एजेन्सी)। कुड़मी जाति को आदिवासी (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर झारखंड और ओडिशा में चार जगहों पर हजारों लोग रेल पटरियों पर धरना देकर बैठ गए हैं।

इस कारण झारखंड और ओडिशा में कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रांची, टाटानगर, ओडिशा के मयूरभंज सहित कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें जहां-तहां रुक गई हैं।

रेलवे ने रांची रेल मंडल से खुलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेन आज रद्द कर दी है। कुड़मी समाज के संगठनों ने बंगाल में भी आज से रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रेन रोकने के आंदोलन को अवैध घोषित कर दिया था।

मंगलवार को बंगाल के पुरुलिया चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बंगाल सरकार को आदेश दिया कि वह इस आंदोलन को रोके और रेलवे की संपत्ति की रक्षा करे।

इसके बाद बंगाल में कुड़मी समाज ने आंदोलन स्थगित कर दिया है, लेकिन झारखंड और ओडिशा में हजारों आंदोलनकारी आज सुबह से मनोहरपुर स्टेशन के करीब घाघरा हाल्ट, सरायकेला-खरसावां जिले में नीमडीह और ओडिशा के मयूरभंज जिले के भंजूपुर में रेलवे लाइनों पर उतर गए हैं।

मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले घाघरा हाल्ट पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। झारखंड के ही सरायकेला-खरसावां जिला स्थित नीमडीह में आंदोलनकारी स्टेशन परिसर के पास डटे हैं। यहां रेल व अनुमंडल प्रशासन से वार्ता चल रही है।

रेलवे ने हटिया से गोरखपुर के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रेन संख्या 15661 रांची – कामाख्या एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

अगर आंदोलनकारी रेल लाइनों पर जमे रहे तो शाम तक कई और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। रांची रेलवे स्‍टेशन में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। सभी अपने गंतव्‍य तक पहुंचने के लिए स्‍टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन स्‍टेशन पर उन्‍हें उनकी ट्रेन नहीं मिल रही है।

रांची रेलवे स्‍टेशन जैसा ही हाल टाटानगर स्‍टेशन का भी है। लोग ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं। समय पर गाड़ी नहीं मिलने से बेहद परेशान हो रहे हैं। इस दौरान स्‍टेशन पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। डॉग स्‍क्‍वॉयड की भी तैनाती की गई है।

ओडिशा के मयूरभंज में भंजूपुर में कुड़मी समाज के लोगों ने बांगरीपोशी- मयूरभंज व शालीमार-पुरी एक्सप्रेस को भी रोका दिया है। यहां सड़क जाम भी किया गया है।

झारखंड के अग्रणी कुड़मी संगठन टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा (टीकेवीएम) के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने दावा किया कि झारखंड में मुरी, गोमो, नीमडीह और घाघरा स्टेशन तथा ओडिशा में हरिचंदनपुर, जराइकेला एवं धनपुर स्टेशन पर अनिश्चितकाल के लिए रेल पटरियों को अवरुद्ध किया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics