राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, बोले- मैंने विनाशकारी स्थिति को अपनी आंखों से देखा

चंडीगढ़ (ईएमएस)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 14 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा किया था। राहुल गांधी ने पंजाब के हालातों को देखने के बाद चिंता जताते हुए प्रभावित लोगों से भी मिले थे। अब उन्होंने पंजाब में बाढ़ त्रासदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावितों के लिए व्यापक राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है।

केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ की प्रारंभिक राहत राशि को पंजाब के लोगों के साथ गंभीर अन्याय बताया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाब के लिए मजबूत और साहसिक कदम उठाने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा केंद्र सरकार की तरफ से घोषित 1600 करोड़ की प्रारंभिक राहत राशि पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है। पंजाब में बाढ़ से कम से कम 20 हजार करोड़ का नुकसान का अनुमान है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह नुकसान का जल्द आकलन कराए और एक व्यापक राहत पैकेज दिया जाए।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने खुद पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां की विनाशकारी स्थिति को अपनी आंखों से देखा। 4 लाख एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। 10 लाख से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। हजारों एकड़ जमीन अब भी जलमग्न है और कई गांवों का संपर्क टूटा चुका है। भविष्य में बड़ी मात्रा में जमीन की खेती संभव नहीं रह गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि इस भीषण संकट के बावजूद, मैंने इंसानियत की बेहतरीन मिसालें देखीं। लोगों ने अपने घर अजनबियों के लिए खोल दिए और जो कुछ भी उनके पास था, उसे बांटने से पीछे नहीं हटे। उनका साहस और मदद की भावना प्रेरणादायक है। राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और पीड़ितों से मुलाकात की थी। उनके साथ पंजाब कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics