नागपुर (ईएमएस) । कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया। चुनाव प्रचार अभियान की व्यस्तताओं के बीच राहुल गांधी नागपुर में प्रसिद्ध तरी पोहा का लुत्फ लेते नजर आए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी शाम को वर्धा रोड स्थित श्यामजी रामजी पोहेवाले के यहां पहुंचे और पोहा बनाने की कोशिश की।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, राहुल गांधी बिना बताए वर्धा रोड स्थित श्यामजी रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंच गए और युवाओं के एक समूह से किसानों, संविधान और बेरोजगारी के मुद्दों पर बातचीत की। बता दें कि आज चुनावी कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी विदर्भ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव के लिए चंद्रपुर के चिमूर और अमरावती के धामनगांव रेलवे में जनसभाएं कीं।
इससे पहले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नांदेड़ में चुनावी रैली के बाद सड़क किनारे एक दुकान पर गन्ने का रस पीते हुए स्थानीय महिलाओं से बातचीत की थी। राहुल गांधी ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में एक रैली को संबोधित किया। इसके बाद हवाई अड्डे जाने से पहले उनका काफिला सेंट्रल बस स्टैंड की ओर चला गया।
उन्होंने वहां कुछ महिलाओं से राज्य में महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात की और बताया कि सत्ता में आने पर विपक्ष का महा विकास आघाडी गठबंधन उनके लिए क्या करेगा। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को ताजा गन्ने का रस भी पिलाया और खुद भी रस का आनंद लिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने दस गिलास गन्ने के रस के लिए 200 रुपये का भुगतान किया।
#anugamini
No Comments: