sidebar advertisement

राहुल गांधी ने वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली (ईएमएस) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर यहां वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा बाद में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। राहुल गांधी सुबह मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद बापू निवास में कुछ समय बिताया।

महर्षि वाल्मीकि हिन्दू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं।

राहुल गांधी ने वाल्मीकि मंदर की अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा कीं और लिखा कि महाकाव्य रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं। आज सुबह इस सुअवसर पर दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए। इस परिसर में महात्मा गांधी जी ने वाल्मीकि समाज के साथ काफी वक्त बिताया था, बापू निवास में कुछ समय रुककर प्रेरणा प्राप्त की।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मानवता को प्रेम और करुणा युक्त सत्य, न्याय और समरसता का मार्ग दिखाने वाले महान तपस्वी महर्षि वाल्मीकि जी को शत् शत् नमन।

वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल गांधी ने ’10जनपथ’ पर वाल्मीकि समाज के कई प्रतिनिधियों से मुलाकात की। ’10जनपथ’ कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का आधिकारिक आवास है और राहुल गांधी भी वहां रहते हैं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics