sidebar advertisement

चुनाव में राहुल गांधी ने अफवाहों से मतदाताओं को ब्लैकमेल किया : रामदास अठावले

अहमदाबाद । केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में भाजपा की हार की वजह राहुल गांधी की ओर से फैलाई गई अफवाह को बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मतदाताओं को यह कहकर ब्लैकमेल किया कि अगर भाजपा 400 सीटें जीत गई तो संविधान बदल देगी। इसके चलते सत्ताधारी पार्टी भाजपा को कई राज्यों में नुकसान हुआ। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले अपने मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा करने गुजरात आए थे। उन्होंने कहा कि तमाम अफवाहों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हु्ई और 292 सीटों के स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाई।

 

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 और एनडीए को 353 सीटें मिली थीं। सरकार के पांच साल के काम के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया था। प्रधानमंत्री को हराने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ। इसके बाद फर्जी बातें फैलाकर मतदाताओं को ब्लैकमेल किया गया, लेकिन राहुल गांधी इसमें विफल साबित हुए। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख अठावले ने कहा कि राहुल गांधी ने कहानी बनाई कि बीजेपी अगर 400 सीटें जीत गई तो संविधान को बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी। इसका लोगों पर प्रभाव पड़ा और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में पार्टी को सीटों का नुकसान हुआ।

 

उन्होंने दावा किया कि पीएम संविधान को अपनी मां मानते हैं और भाजपा-एनडीए इसे कभी भी बदलने नहीं देंगे। साथ ही मोदी सरकार अपने पांच साल पूरे करेगी। उन्होंने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनने पर बधाई दी। अठावले ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय समाज के कल्याण के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहा है। हमने पिछले 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। अगले पांच साल में बाकी लोगों को गरीबी से बाहर लाने के लिए हम काम करेंगे। केंद्रीय बजट में हर वर्ग के विकास के लिए बजट मिलेगा। एजेन्सी

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics