बेगूसराय, 11 मई । बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के साथ कम्युनिस्ट पार्टी को लूट-खसोट करने वाली पार्टी बताया है।
कांग्रेस महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले के इंडिया की सरकार बनने पर राम मंदिर का शुद्धिकरण वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान से अपनी पार्टी का शुद्धिकरण कर ले तो ज्यादा अच्छा होगा। नाम भी बदल कर मुस्लिम लीग कांग्रेस कर ले तो ज्यादा बेहतर होगा।
कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा की यह हत्या, लूट, खून-खराबा करने वाली पार्टी है। नरेन्द्र मोदी की सरकार, एनडीए की सरकार, नीतीश कुमार की सरकार विकास का सभी काम कर रही है।
अरविंद केजरीवाल के जमानत पर गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी घोटाले बाज एक साथ जुड़ेंगे। लेकिन जनता घोटाले बाज को वोट नहीं देगी, जनता नरेन्द्र मोदी को सरकार बनाने के लिए वोट देगी। नरेन्द्र मोदी देश के लिए जरूरी है, क्योंकि वह देश के गरीबों के मसीहा हैं। राहुल गांधी और केजरीवाल जो करना है करें, नरेन्द्र मोदी आने वाले दिन में पूजे जाएंगे।
#anugamini
No Comments: