रोहतास । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने करगहर विधानसभा के शिवसागर प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने बिहार में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा पलायन व भ्रष्टाचार को रोकने की बात कही।
किशोर ने मतदाताओं से अपील की कि वे घर से बाहर निकलकर मतदान करें और अच्छे उम्मीदवार का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि यह बिहार की जनता के लिए एक अवसर है, और यदि वे इस बार चूक गए, तो अगले पांच साल तक भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन से जूझना पड़ेगा।
उनकी इस अपील पर करगहर सहित अन्य गांवों में लोगों ने चर्चा की। मतदाताओं ने प्रशांत किशोर की बातों पर सहमति जताते हुए मतदान के माध्यम से बिहार में बदलाव लाने और अच्छे नेताओं को चुनने की बात कही।
#anugamini
No Comments: