दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज, बच्चे को गोद में उठाया, खिलौना देकर बरसाया दुलार

धार ( मध्य प्रदेश) (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मध्य प्रदेश के धार जिले के एक छोटे से गांव में मनाया। अनेक सौगातें दीं। लोगों से मन की बात की, पर इन सबके के बीच उनकी एक तस्वीर चर्चा में आ गई।

बता दें कि पीएम मोदी ने धार में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। 17 सितंबर को उनका जन्मदिन भी है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मौके पर प्रदर्शित धार के पीएम मित्र पार्क का मॉडल देखा और उसकी खूबियों को जाना। साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर उपचार संबंधी जानकारी भी ली।

मंच के पीछे बने स्टॉल पर पहुंचकर पीएम मोदी निरीक्षण कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक नन्हे बच्चे पर पड़ी। प्रदर्शनी स्टॉल पर खड़ी पूजा नामक महिला का ये बच्चा था। पीएम मोदी ने बच्चे को गोद में उठा लिया। कुछ देर उसे दुलार किया। पीएम ने स्टॉल से लेकर पहले शीशा तो बाद में खिलौना लेकर बच्चे के साथ मनोरंजन किया। इस दौरान बच्चा भी खुश नजर आ रहा था।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics