नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवरों के लिए नेशनल हाईवे पर नई सुविधा वाले आधुनिक भवन बनेंगे, जहां खाने, पानी, टॉयलेट की व्यवस्था होगी। पहले फेज में ऐसे 1000 भवन बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जो ट्रक चलाते हैं, जो टैक्सी चलाते हैं, वो ड्राइवर हमारी सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा हैं। अक्सर ये ड्राइवर्स कई घंटे लगातार ट्रक चलाते हैं, इनके पास आराम का समय नहीं होता। ड्राइवर्स को बीच सफर में आराम देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई योजना पर काम शुरू किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत सभी नेशनल हाईवेज पर ड्राइवरों के लिए नई सुविधाओं वाले आधुनिक भवनों का निर्माण होगा। शुरू में ऐसे एक हजार भवन बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है। हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। हमारी सरकार के प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आज का भारत भविष्य की नीतियों को ध्यान में रखते हुए नई नीतियां बना रहा है। इसमें निश्चित तौर पर मोबिलिटी सेक्टर के लिए विशेष जगह है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल जो बजट पेश हुआ है आप उसमें भी इसका विजन देख पाते होंगे। कल बजट में जिन 3 रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा की गई है वो भी भारत में इज ऑफ ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाने का काम करेगी। 2014 से पहले 10 साल के दौरान देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियों की ही बिक्री हुई। वहीं 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची जा रही थी। अब 12 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे जा रहे हैं। पिछले 10 साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल में लगभग 60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रिसर्च और टेस्टिंग को और बेहतर करने के लिए नेशनल प्रोजेक्ट को 3,200 करोड़ रुपए दिए गए हैं। नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन की मदद से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण को नई गति मिली है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की गति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने करीब 10 हजार करोड़ का निवेश किया है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर आज हम आगे बढ़ रहे हैं। सभी सर्व समावेशी विकास और अमृतकाल में तेजी से विकसित भारत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया। आपने 10 सालों में देश के गरीब , युवा, नारी शक्ति, किसानों के जीवन में परिवर्तन कर उन्हें सशक्त बनाया। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: