पीएम मोदी 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहें : चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी व्यक्ति को 75 साल की उम्र में रिटायर होना पड़ेगा। यह देश की जनता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का फैसला करेगी, न कि संजय राउत।

उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के इस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय के दौरे को रिटायरमेंट प्लान बताया था। बावनकुले ने राउत के इस बयान को राजनीतिक स्टंट बताया था।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से संजय राउत के दावे को खारिज किए जाने के एक दिन बाद बावनकुले ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘भाजपा में ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे पीएम मोदी को 75 साल की उम्र के बाद राजनीति से रिटायर होना पड़ेगा। ऐसा कोई फैसला कभी भी नहीं हुआ है।’ बावनकुले ने आगे कहा कि भारतीय संविधान भी इस तरह का कोई प्रावधान नहीं करता है।

उन्होंने कहा, पूर्व भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक प्रधानमंत्री रहे, जबकि मोरारजी देसाई (83) और डॉ. मनमोहन सिंह (81) भी 75 वर्ष की आयु के बाद भी प्रधानमंत्री रहे। हालांकि, भाजपा के प्रति अपनी दुश्मनी में अंधे राउत यह भूल गए हैं।

बावनकुले ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का कार्यकाल चुनावी जनादेश और जनता के समर्थन से तय होता है, न कि राउत जैसे व्यक्तियों से। उन्होंने कहा, इस देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल का फैसला करती है, न कि संजय राउत या विपक्ष।

बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और यह सपना उनके नेतृत्व में साकार होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में हैं और इस साल सितंबर में 75 वर्ष के हो जाएंगे। वे 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics