मोतिहारी, 11 मई । पूर्वी चंपारण से एनडीए उम्मीदवार Radha Mohan Singh के पक्ष में विजय संकल्प सभा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मोतिहारी पहुंचे। एनडीए उम्मीदवार राधामोहन सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप राधामोहन सिंह को वोट नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को वोट कर रहे हैं। इसलिए तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जरूर एनडीए को वोट करें।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री के पटना में हो रहे रोड शो पर कहा कि वह बिहार को इतना प्यार देते हैं। इसलिए वह लगातार बिहार आ रहे। यहां डबल इंजन की सरकार आएगी तो बिहार का विकास होगा। तीन चरण में एनडीए को बढ़त है। सभी सीट पर एनडीए चुनाव जीत रही है।
विषय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार राधामोहन सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि हम एक ही पार्टी से एक ही क्षेत्र से 10 बार चुनाव लड़ रहे। जनता की कृपा से छह बार सदन में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, फिर से एक बार आप सभी के आशीर्वाद से फिर से चुनावी मैदान में हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों भगवान है और हम उनके पुजारी हैं। अगर पुजारी से किसी तरह का गलती हो जाती है तो क्या भगवान के मंदिर को तोड़ दीजिएगा, इसलिए हो सकता है पुजारी से कोई गलती हुई होगी, माफ कर दीजिएगा।
#anugamini
No Comments: