sidebar advertisement

PM मोदी भारत के उत्थान के लिए प्रार्थना कर रहे : सीआर केशवन

चेन्नई, 31 मई । देश में सातवें चरण के मतदान की प्रचार अवधि खत्म होने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए। वहां समंदर में बनी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे। आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है। इस बीच भाजपा नेता सीआर केशवन ने कहा कि पीएम मोदी व्यक्तिगत मोक्ष के लिए नहीं बल्कि भारत के उत्थान के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पीएम मोदी कन्याकुमारी में हमारी भारत माता के चरणों में ध्यान और प्रार्थना कर रहे हैं। पीएम मोदी व्यक्तिगत मोक्ष के लिए नहीं बल्कि भारत के उत्थान के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

केशवन ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिससे यह ध्यान भारतीय इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया है। उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ध्यान कर रहे हैं। यह घटना हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। एक जून को 45 घंटों का ध्यान पूरा करने के बाद वह नए संकल्प और विश्वास के साथ भारत के लोगों की सेवा करेंगे।’

उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि चार जून को स्वामी विवेकानंद के आशीर्वाद और भारतवासियों के आशीर्वाद से वह कर्तव्य काल में भारत का नेतृत्व करने की अपनी ऐतिहासिक यात्रा जारी रखेंगे।’

भाजपा नेता ने कहा कि विवेकानंद रॉक मेमोरियल राष्ट्रीय एकता और प्रेरणा का एक उत्कृष्ट प्रतीक है। स्थान के महत्व को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे 1890 के दशक में, ब्रिटिश शासन के तहत भारतीयों के बीच गरीबी और आत्मविश्वास की कमी से परेशान स्वामी विवेकानंद ने इसी चट्टान पर जवाब मांगा। 25 दिसंबर से 27 दिसंबर, 1892 तक विवेकानंद ने प्रार्थना की और आत्मज्ञान और आगे का रास्ता पाया।

केशवन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि भारत में जनता के उत्थान और युवाओं को सशक्त बनाने की अपार आध्यात्मिक क्षमता है और वह मानव सभ्यता का विकास कर सके। इतना नहीं भाजपा नेता ने विवेकानंद और पीएम मोदी के बीच समानताएं बताते हुए कहा कि दोनों नरेंद्र नाम साझा करते हैं और समान आदर्शों से गहराई से प्रेरित हैं। स्वामी विवेकानंद के जीवन और मिशन ने पीएम मोदी को प्रेरित किया।

पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे पर भाजपा नेता सीआर केशवन ने कहा, ‘यहीं स्वामी विवेकानंद को आत्मज्ञान और मार्ग मिला था। स्वामी विवेकानंद के जीवन और मिशन ने पीएम मोदी को प्रेरित किया। पिछले 10 वर्षों में, आप पीएम मोदी के कार्यों में इसका प्रभाव देख सकते हैं। हमें यकीन है कि चार जून को वह (पीएम मोदी) भारत का नेतृत्व करने के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।’ (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics