sidebar advertisement

पीएम मोदी ने सीएम शिवराज के ‘नाम और काम’ दोनों से कन्नी काटी : सुरजेवाला

भोपाल, 25 सितम्बर (एजेन्सी)। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे पर निशाना साथ हुए बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को पूरी तरह से एक फ्लॉप शो करारा दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाकर मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया बीजेपी का ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ आज हारी हुई शिवराज सरकार की तरह ही ‘फ्लाप-शो’ साबित हुआ। 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने की डींगें भर हजारों बसें और वाहन लगाने के बावजूद भी पूरे प्रदेश से 50,000 लोग भी जमा नहीं हो पाए।

इसके साथ उन्होंने कहा कि पीएम के भाषण में आईं कई बातें चौंकाने वाली थीं। प्रधानमंत्री ने शिवराज सरकार के नाम और काम दोनों से कन्नी काट ली। 18 साल में मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा लागू की गई एक स्कीम की भी चर्चा करना पीएम ने वाजिब नहीं समझा, क्योंकि प्रधानमंत्री जानते हैं कि शिवराज सरकार की सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। आयोजन के मंच पर दो झूठे नेता एक दूसरे के झूठ पर तालियां बजाते रहे और मुंगेरीलाल से झूठे हसीन सपने गढ़ते रहे व बड़बोले और झूठे भाषणों से लोगों को भरमाते रहे। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री महाकाल में भ्रष्टाचार को लेकर सार्वजनिक माफी मांगेंगे और प्रायश्चित का प्रण लेंगे, पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ‘जुमलों का महाकुंभ’ बनकर रह गया।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पहली बार वोट दे रहे युवाओं ने मध्यप्रदेश में तरक्की को देखा है। पर सच क्या है? मध्यप्रदेश के युवाओं ने 20 साल की बीजेपी सरकार में व्यापम घोटाले से 23 प्रकार की भर्ती परीक्षाओं में एक करोड़ से अधिक युवाओं के भविष्य को बर्बाद होते देखा है। लाखों युवाओं ने पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर 15-15 लाख में बिकते हुए देखा है। डीमैट और नर्सिंग कॉलेज घोटाले से अपना भविष्य बर्बाद होते हुए देखा है।

सुरजेवाला ने कहा, शिक्षा की बर्बादी का यह मंजर देखा है, 18 साल बाद भी मध्यप्रदेश के 26 हजार सरकारी स्कूलों में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। 29 हजार स्कूल स्थाई रूप से बंद हो गए हैं और पिछले साल नौ लाख विद्यार्थियों का स्कूलों में एनरोलमेंट कम हो गया। 18 साल में 18,966 बेरोजगारों और छात्रों ने आत्महत्या की है। मध्यप्रदेश में 18 से 23 साल के लगभग 70 लाख युवा शिक्षा से वंचित हैं। मध्यप्रदेश की 18 साल की बीजेपी सरकार में एससी/एसटी/ओबीसी का सबसे बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला देखा है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics