sidebar advertisement

लोगों को खरीदा और बेचा जा रहा: दिलीप घोष

कोलकाता, 05 मई । एक स्टिंग वीडियो के जारी होने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में उथल पुथल मच गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बदनाम करने के लिए भाजपा ने संदेशखाली की फर्जी कहानी बताई। इस बीच भाजपा नेता दिलीप घोष ने बताया कि राज्य में लोगों को खरीदा और बेचा जा रहा है। राजभवन में एक कर्मचारी द्वारा बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप पर भी उन्होंने कहा कि पैसे के बदले लोगों को राज्यपाल के आधिकरिक आवास पर रखा जा रहा है।

रविवार को मीडिया से बात करते हुए Dilip Ghosh ने कहा, “लोगों को खरीदा और बेचा जा रहा है। पैसे के बदले उन्हें राजभवन में बैठाया जा रहा है। इससे (स्टिंग वीडियो से) कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह भाजपा नहीं बल्कि संदेशखाली के लोग थे, जो विरोध में भड़क उठे। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शेख शाहजहां ने अपने आरोपों को स्वीकार किया। उसके गुर्गे ने ही ईडी और सीबीआई की टीमों पर हमला किया था।”

बता दें कि शनिवार को टीएमसी ने स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में भाजपा नेता गंगाधर कोयल को यह कहते हुए सुना गया कि संदेशखाली महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था, बल्कि उन्हें यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं की तरह पेश किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि इसमें शुभेंदु अधिकारी ने उनकी मदद की थी। नेता ने आगे कहा कि इलाके में टीएमसी नेताओं को तबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, जब तक कि उन्हें यौन उत्पीड़न के मामले में फंसाया न जाए।

इस वीडियो को जारी करने के बाद टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों को यह देखना चाहिए कि भाजपा अपनी राजनीतिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए बंगाल की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल कर रही है। (एजेन्सी)

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics