नई दिल्ली (ईएमएस)। भाजपा ने रविवार को विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे भारत में रह रहे घुसपैठियों की रक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में जब भाजपा इस मुद्दे को उठाती है तो विपक्षी नेता न केवल विरोध करते हैं बल्कि धमकी भरे बयान भी दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है और पार्टी इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।
पात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने भाजपा को कब्र में उतारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान भाजपा द्वारा स्थानीय लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिया कहे जाने के आरोप पर दिया गया।
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस नेता अब्दुर रहीम बॉक्सी पर भी गंभीर आरोप लगाए। पात्रा ने कहा कि बॉक्सी ने धमकी दी है कि घुसपैठियों का मुद्दा उठाने वालों के चेहरे पर तेजाब फेंका जाएगा। भाजपा ने मांग की कि इस बयान पर कोलकाता हाईकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।
भाजपा का कहना है कि घुसपैठियों का मुद्दा केवल राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है। पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ जो अभियान चलाया, वह दरअसल घुसपैठियों की रक्षा का प्रयास था।
हालांकि इरफान अंसारी ने बाद में सफाई दी कि उनका बयान भाजपा के उस कथित प्रयास का जवाब था जिसमें स्थानीय लोगों को घुसपैठिया बताया गया। वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे को चुनावी फायदे के लिए उछाल रही है और समुदायों को बांट रही है।
भाजपा का कहना है कि विपक्ष के ऐसे बयानों से उनकी बेचैनी साफ झलकती है। पार्टी का दावा है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि विपक्ष जानता है कि अवैध मतदाताओं की पहचान होने पर उनका राजनीतिक आधार कमजोर होगा।
#anugamini
No Comments: