 
                    नई दिल्ली , 22 मार्च । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी हो रही हैं, उससे साफ लगता है कि भाजपा आगामी चुनावों में जीत हासिल करने की हताशा में यह सब कुछ कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद ओ ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं। नियम बदले जा रहे हैं, चुनाव एजेंटों को गिरफ्तार किया जा रहा है, राज्य सरकार के अधिकारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। आखिर क्यों? उन्होंने यह भी सवाल किया कि पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को 24 घंटे में तीन बार बदला गया तो ईडी निदेशक को क्यों नहीं बदला गया?
उन्होंने आगे कहा कि आगामी चुनावों में सीट जीतने की हताशा में केंद्र सरकार यह सब कुछ कर रही है। कांग्रेस के साथ पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे की बातचीत विफल रहने के बाद टीएमसी पहली बार विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के साथ नजर आई।
टीएमसी नेता ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी को पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा जितनी सीटें जीतेगी, टीएमसी उससे दोगुनी सीटों पर जीत हासिल करेगी।
जब ओ ब्रायन से संदेशखाली के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं के वोट हासिल के लिए मनगढ़ंत कहानी रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा संदेशखाली को लेकर जो कहानी भाजपा बनाना चाहती थी, वह विफल हो गई है। (एजेन्सी)
#anugamini
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: