कौशांबी, 18 मई । अपना दल एस की मुखिया व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन 400 पार के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष के पास न कोई मुद्दा न कोई नीति है। विपक्ष के साथी दलों की राज्यों मे चल रही सरकार के प्रति जनता के मन मे आक्रोश है। जिसका नतीजा है कि तीसरी बार एनडीए गठबंधन की देश में सरकार बनने जा रही है। यह बातें अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कौशाम्बी लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी व सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में सिराथू क्षेत्र के कल्याणपुर में आयोजित चुनावी सभा में कहीं।
उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन 400 पार के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। देश में भाजपा के प्रत्याशी सामान्य नहीं रिकॉर्ड मत से जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। यह मोदी के कार्यों को जन विश्वास का प्रमाण है। विपक्षी दलों के पास ना कोई मुद्दा है ना कोई नीति है । इंडी गठबंधन में जितने भी दल शामिल हैं। उन्होंने राज्यों में सरकार चलाईं, देश में सरकार चलाई, लेकिन जनता के मन में आज आक्रोश है। इसी आक्रोश का नतीजा है कि तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने जा रहा है।
इसके बाद प्रतापगढ़ में बाबागंज विधानसभा के मानिकपुर में हुई चुनावी सभा में अनुप्रिया पटेल ने मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की विकास नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को याद दिलाकर जनता से वोट की अपील की। चुनावी जनसभा के दौरान अपना दल एस की मुखिया ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद विनोद सोनकर के पक्ष में समर्थन की अपील किया। इस दौरान तमाम पार्टी प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य, संतोष सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद, सचिन केसरवानी आदि रहे। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: