sidebar advertisement

100 स्मार्ट शहरों की तर्ज पर छोटे शहर और गांव भी बनेंगे स्मार्ट : कौशल किशोर

इंदौर, 26 सितम्बर (एजेन्सी)। स्मार्ट सिटी कॉफ्रेंस इंदौर में मंगलवार को शुरू हुई। इसमें आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर शामिल हुए। उन्होंने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा कि वर्ष 2015 में देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था। ये शहर अब स्मार्ट बनने की और है। इन शहरों में जो काम हो रहे है, उन्हें शहरावासियों के जीवन स्तर में बदलाव किया है। जब प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाएंगे तो ये 100 शहर देश के दूसरे छोटे शहर और कस्बों के लिए माॅडल होंगे।

मंत्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री भविष्य के देश की अवधारण को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैै। वर्ष 2047 में जब हमारी आजादी के 100 साल पूरे हो जाएंगे, तब तक देश का हर शहर और गांव आत्म निर्भर हो जाएंगे। हम विश्व को राह दिखाने की तरफ बढ़ रहे है।

अब शहरों को विकास सिर्फ सड़क पानी, बिजली तक सीमित नहीं है। तकनीक के उपयोग, सफाई व्यवस्था और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा मेें भी उल्लेखनीय काम हो रहे हैै। देश के कई शहरों मे सफाई को लेकर बेहतर काम हो रहे है। इंदौर तो सफाई के मामले में दूसरे शहरों के लिए माॅडल सिटी बन चुका है।

मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवासों के लिए पूरे देश में सवा करोड़ लोगों ने आवास की डिमांड की थी, उन्हें आवास आवंटित किए है। अब जो नई डिमांड आई आएगी, उन्हे भी पूरा करने के लिए आवास निर्माण किए जाएंगे।

मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव सत्ता का सेमीफायनल नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा उम्मीदवारों को जिताया। मध्य प्रदेश में तो सिर्फ एक सीट ही कांग्रेस जीत पाई थी। इस बार भाजपा की स्थिति सभी राज्यों में मजबूत है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सकार बन रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics