नई दिल्ली : नौकरी के बाद रिटायरमेंट प्लानिंग, वित्तीय स्वतंत्रता और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की भूमिका के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथोरिटी (पीएफआरडीए) ने खास तौर पर पूर्वोत्तर भारत के लिए “एनपीएस क्वेस्ट – चेज योर फ्यूचर” प्रतियोगिता लॉन्च की है। पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले और वहां के सभी भारतीय नागरिक इसमें नि:शुल्क हिस्सा ले सकते हैं।
पीएफआरडीए के अनुसार, पूरे देश में यह पहल नागरिकों और कंपनियों को रील्स, पोस्टर, एआई वीडियो और कैलकुलेटर जैसे दिलचस्प फॉर्मेट के ज़रिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए बढ़ावा देती है, साथ ही यह ‘एनपीएस जरूरी है’ थीम के तहत वित्तीय सुरक्षा का संदेश भी फैलाती है।
इसके लॉन्च पर पीएफआरडीए ने जोर दिया कि यह प्रतियोगिता खासकर युवा पीढ़ी को जल्दी बचत शुरू करने और एनपीएस के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए क्रिएटिविटी को वित्तीय जागरुकता के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी ऑफिशियल कैंपेन क्रिएटिव में मौजूद क्यूआर कोड स्कैन करके रजिस्टर कर अपनी एंट्री जमा कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 5 दिसंबर है और विजेताओं की घोषणा 10 दिसंबर को की जाएगी। विजेताओं को उन्हें नागालैंड के कोहिमा में हॉर्नबिल फेस्टिवल में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न विभागों के विजेताओं को 50 हजार तक नकद पुरस्कार दिये जाएंगे।
#anugamini
No Comments: