रायबरेली, 02 अक्टूबर (एजेन्सी)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को रायबरेली में जातिगत जनगणना की बात कही। बीएसएस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बापू ने आज़ादी के साथ साथ स्वच्छ भारत का भी सपना देखा था, जिसे प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में संख्या बल ही महत्वपूर्ण होता है और प्रतिनिधियों की संख्या में वृद्धि के लिए संकल्प लें कि बूथ को मजबूत करेंगे। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूथ स्तर पर जोड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि यदि जनता के समर्थन को वोट में तब्दील करना है तो हमें बूथ को मजबूत करना होगा। जाति जनगणना व पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन होना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी अपना दल एस शुरू से जाति जनगणना की पक्षधर रही है और निरंतर इस मुद्दे को मजबूती से उठाती रही है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है जाति जनगणना। इसी के बाद हम सही नीतियां बना सकेंगे।
श्रीमती पटेल ने कहा कि अपना दल एस लोकतंत्र के सभी स्तंभों में सामजिक विविधता की पक्षधर रही है। हमारी पार्टी न्यायपालिका, सामजिक विविधिता की पक्षधर रही है। न्यायपालिका में समाज के दलित, पिछड़ों की उचित भागीदारी के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन चाहती है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव अरबी सिंह, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, डॉ जमुना प्रसाद सरोज, रमाशंकर पटेल, पूर्व कारागार मंत्री व विधायक जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जीत लाल पटेल, विधायक सरोज कुरील, विधायक डॉ सुरभि, विधायक डॉ सुनील पटेल, विधायक डॉ आरके पटेल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव के के पटेल एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुँवर सतेंद्र पटेल ने किया।
No Comments: