पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध की घटना पर कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल रहा है। गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है। उन्हें अब सीएम पद छोड़ देना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रोजाना हत्याएं, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है, लेकिन नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर पर नहीं बोलते है। केवल पिछली सरकार को कोसते रहते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि सीएम को आंख खोलकर देखना चाहिए। अपहरण, बलात्कार, बैंक डकैती और हत्याएं रोज हो रही है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन उन्हें यह दिखता नहीं है। स्थिति यह है कि नीतीश कुमार के राज में कोई सुरक्षित नहीं रह सकता है।
वहीं, वक्फ बोर्ड पर जारी विवाद पर तेजस्वी ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि इस पर नीतीश कुमार के क्या विचार है। मुंह में जो दही जमा रखे हैं, उसको खत्म करें। सामने आकर उनको इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने सीएए और एनआरसी का भी समर्थन किया था। बीजेपी जितनी मजबूती के साथ बिल लाई, उतनी मजबूती से नीतीश कुमार ने इन बिलों का समर्थन किया। उन्हें राज्य की जनता से कोई मतलब ही नहीं है। ये बिलकुल थके हुए मुख्यमंत्री हैं। इनको बिहार से कोई मतलब ही नहीं रह गया है।
#anugamini
No Comments: