नवादा । नवादा के वारिसलीगंज में बियाडा के जमीन पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1600 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले एसीसी और अंबुजा सीमेंट के ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना को लेकर भूमि पूजन (शिलान्यास) किया। इस दौरान सीएम के साथ नवादा के प्रभारी मंत्री सह राज्य के वन पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, सांसद विवेक ठाकुर और कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल भी मौजूद थे। वहीं सीएम ने सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर भूमि पूजन किया। इसके बाद कार्यक्रम के शिला पट्ट का अनावरण किया। मौके पर सीएम ने अंबुजा सीमेंट कंपनी के वरीय अभियन्ता से ग्राइंडिंग यूनिट के डेमो के बारे में विस्तार से जानकारी लिया।
शिलान्यास के अवसर पर अडानी समूह के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी, अंबुजा सीमेंट के सीईओ अजय कपूर, अडानी सीमेंट के हेड बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के अपर सचिव संदीप पौंड्रिंक ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर ईंट पूजन के बाद कंपनी का आधार रखा। इस क्रम में भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदा बाद के नारे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, शैलेंद्र सिंह के अलावे जिला पार्षद अंजनी कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम कुमार, युवा नेता श्रवण सिंह, मुखिया मृत्युंजय कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र शर्मा, दिलीप रावत, चंद्रमौली शर्मा भी मौजूद थे।
#anugamini
No Comments: