‘नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया’, छात्राओं से राहुल बोले- आप ही बदलेंगे भारत का भविष्य

नई दिल्ली । राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो कई छात्राओं से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान छात्राएं और राहुल गांधी कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं। इसी चर्चा के बीच बिहार चुनाव का मुद्द भी उठता है। इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार युवा वर्ग निर्णायक भूमिका निभाएगा।

साथ ही उन्होंने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था खत्म हो चुकी है और नौजवानों के पास न तो रोजगार है और न ही अवसर।

वहीं, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह नई पीढ़ी सत्य और अहिंसा में विश्वास करती है और भारत को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगी। भारत की जनरेशन-जेड की ऊर्जा मुझे उम्मीद देती है। यह पीढ़ी करुणा और साहस से भरी है और एक न्यायपूर्ण भारत बनाएगी। बातचीत के दौरान जब एक छात्र ने बिहार की स्थिति पर सवाल पूछा, तो राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार ने बिहार की रीढ़ तोड़ दी है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चाहे प्राथमिक शिक्षा हो या विश्वविद्यालय, हर स्तर पर अव्यवस्था फैल गई है। पेपर लीक आम हो गया है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरएसएस के विचारधारा वाले कुलपति नियुक्त किए गए हैं। उनका कहना था कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है ताकि शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया जा सके और युवाओं को अवसरों से वंचित रखा जा सके।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, डॉक्टरों की भारी कमी है और गरीबों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि उसने न तो स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम किया और न ही रोजगार सृजन के क्षेत्र में कोई ठोस पहल की।

इस चर्चा में राहल ने आगे कहा कि कांग्रेस दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों और मुसलमानों के लिए समान अवसर की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों के हाथ में नहीं रहनी चाहिए। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार युवा वर्ग निर्णायक भूमिका निभाएगा। यह वीडियो ऐसे समय आया है जब बिहार चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। पहला चरण 6 नवंबर को संपन्न हुआ था, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics