sidebar advertisement

कभी हार से घबराई नहीं, सीवान की बेटी हूं यहां के लिए करना है काम : हिना शहाब

सीवान, 11 मई । सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी Hena Shahab ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि वह मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में आऊंगी। मैं बिल्कुल एक आम महिला थी। धीरे-धीरे मुझे लोगों का सहयोग मिलता गया और मुझे अपने जिला के बारे में जानकारी मिलती गई। उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों के बीच जाती रही लोगों का दुख दर्द देखती रही। इसी बीच चुनाव भी होते रहे और मैं अपना चुनाव हारती भी रही।

हारने से कभी घबराई नहीं, क्योंकि हार जीत लगी रहती है। सीवान की बेटी होने के नाते यहां के लोगों के दुख को खत्म करना हमारी जिम्मेवारी है। निचले तबके के लोग ज्यादा दुख दर्द में रहते है। उनकी समस्याओं पर कोई बात नहीं करता है उनके दुख दर्द में कोई नहीं जाता है। मैं उनके बीच जाती रही हूं और उनके दुख दर्द को देखते हुए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

वहीं आगे कहा कि मेरे शौहर (शहाबुद्दीन) ने जो संघर्ष किया। उसको यहां को लोग समझेंगे। यही सोचकर यह चुनाव में आई हूं। नामांकन भी काफी साधारण तरीका से किया ताकि लोग परेशान ना हो और इसी सोच को लेकर सीवान की इस मिट्टी से को आगे बढ़ाने आई हूं।

मालूम हो कि हिना शहाब को निर्वाचन आयोग की ओर से ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद हिना अपने समर्थकों के साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है। सीवान में हिना शहाब के सामने जनता दल यूनाइटेड के विजयलक्ष्मी कुशवाहा और राजद से अवध बिहारी चौधरी मैदान में है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics