बंगलूरू, 06 मई । कर्नाटक के हासन से सांसद और जेडीएस उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना फिलहाल काफी विवादों में छाए हुए हैं। कांग्रेस चुनावों में अश्लील वीडियो कांड को भुनाने में लगी हुई है तो वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अलग ही दावा कर दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह मामला चुनावों में हमें प्रभावित नहीं करेगा। अश्लील वीडियो मामले में रेवन्ना के खिलाफ कानून अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा।
येदिरुप्पा ने रेवन्ना के सवाल पर कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। जांच चल रही है। विशेष जांच दल गठित किया गया है। कानून अपना काम कर रही है। इसका चुनाव में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मामले में भाजपा और पीएम मोदी पर कांग्रेस की टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मूर्खता है। कैसे पीएम या फिर कोई व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार होगा। जांच हो रही है, होने दीजिए। कांग्रेस सिर्फ फिजूल की बात कर रही है क्योंकि उन्होंने उम्मीद खो दी है कि वे राज्य की तीन-चौथाई सीटें भी नहीं जीत सकते हैं।
साक्षात्कार में उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। वहीं, कांग्रेस का देशभर में 50 सीटें जीतना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम 28 में से कम से कम 25 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि केवल वोक्कालिगा ही नहीं, लिंगायत, एससी और एसटी सभी लोग पीएम मोदी और केंद्र सरकार के काम से संतुष्ट हैं इसलिए वे भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
यौन शोषण मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने रविवार को बताया था कि प्रज्ज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। रेवन्ना की भारत वापसी के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। इंटरपोल प्रज्ज्वल के बारे में सभी देशों को सूचित करेगी। बता दें, किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान सहित अन्य जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है। नोटिस के लिए जांच एजेंसी को इंटरपोल से अनुरोध करना पड़ता है।
बता दें कि 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं और कई इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो गए हैं। रेवन्ना पर कथित तौर पर सैंकड़ों अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप है। राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। प्रज्ज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ है। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: