sidebar advertisement

भाग्य को सौभाग्य में बदलने का रास्ता NCC : सीएम यादव

गणतंत्र समारोह में शामिल कैडेट्स को डॉ. मोहन यादव ने दिया सम्मान

भोपाल । मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय के प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री निवास पर संबोधित किया। नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में भाग लेने एनसीसी कैडेट्स से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मानव जीवन भाग्य से मिलता है और भाग्य को सौभाग्य में बदलने का रास्ता एनसीसी से प्राप्त होता है। भारत 142 करोड़ से अधिक आबादी का देश है, इसमें जल, वायु, थल सेना की संख्या मात्र साढ़े तेरह लाख है और इन साढ़े तेरह लाख जवानों पर पूरा देश अपनी सुरक्षा के लिए विश्वास करता है। पूरा विश्व जानता है कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है। सेना की इस गौरवशाली परंपरा से जुड़ने का मार्ग एनसीसी से निकलता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि घुड़सवारी में 6 पदक जीतना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैडेट्स द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियां सराहनीय हैं। कैडेट्स बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 6 लाख 25 हजार रुपये के पुरस्कार के रूप में चेक भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में भाग लेना अपने परिवार में आने के समान है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं शाला स्तर पर एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कैडेट्स द्वारा अर्जित की गईं उपलब्धियां उनकी प्रतिबद्धता की परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप अगले वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखकर परिश्रम के साथ निरंतर प्रयास करेंगे। एनसीसी का ध्येय वाक्य एकता, अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी और एनसीसी जैसे संगठनों के बल पर देश निरंतर प्रगति करेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सीएम बैनर 2023-24 के विजेता भोपाल समूह को सीएम बैनर से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय के अंतर्गत 6 ग्रुप क्रमश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रायपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा तथा परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय की उपलब्धियों और एनसीसी अंतर ग्रुप सीएम बैनर 2023-24 में भोपाल ग्रुप के प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने गणगौर नृत्य, समूह गीत प्रस्तुत किए तथा गणतंत्र दिवस शिविर के अपने अनुभव भी सुनाए। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics