sidebar advertisement

Congress और ATS की प्रताड़ना से मेरी बॉडी डैमेज हुई : Sadhvi Pragya

भोपाल, 25 सितम्बर (एजेन्सी)। मालेगांव ब्लास्ट 2008 में आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर अपनी हालत के लिए कांग्रेस और एटीएस को जिम्मेदार ठहराया है। प्रज्ञा सोमवार को मुंबई में स्थित एनआईए कोर्ट में पेश हुई थीं। उनके साथ ही अन्य आरोपी भी कोर्ट के सामने पेश हुए थे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार और एटीएस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं पहले पूरी तरह स्वस्थ थी। लेकिन पुलिस की कस्टडी में आई तो मेरी समस्या बढ़ती गई। मैं जेल गई तो स्वस्थ थी, लेकिन आने पर बिस्तर पर निकली। कैंसर हुआ, रीढ़ की समस्या और न्यूरो की परेशानी हुई। इसका कारण कांग्रेस की सरकार और एटीएस की प्रताड़ना है।

आगे प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, कोर्ट के सामने आज सभी को उपस्थित होना था। हम तीन दिनों से यात्रा कर मुंबई पहुंचे, लेकिन मेरा स्वास्थ्य ऐसा नहीं है कि मैं इतनी लंबी यात्रा कर कोर्ट पहुंच सकूं। जज ने जब कहा कि प्रतिदिन कोर्ट में मौजूद रहना होगा तो मैंने अदालत से विनती करते हुए कहा कि कांग्रेस से प्रताड़ना के कारण मेरा स्वास्थ्य खराब हुआ। ऐसे में मुझे थोड़ी राहत दी जाए और इसे कोर्ट ने स्वीकार किया।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कोर्ट ने अपनी प्रक्रिया पूरी की है। इस पर मैं ज्यादा नहीं कहूंगी, लेकिन प्रताड़ना देकर एक नकली कैसे बनाया गया है। मेरा केस क्लीन है। यह ईश्वर भी जानते हैं। कोर्ट में कौन आता है, कौन नहीं इस पर मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन मैं हमेशा पहुंचती हूं। अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करती हूं। प्रज्ञा ने कहा कि मैं 2024 में जनता के बीच निर्दोष या दोषी कैसे जाउंगी, यह ठाकुर जी तय करेंगे।

29 सिंतबर 2008 की रात मालेगांव में एक बड़ा धमाका हुआ था। मोटर साइकिल में हुए इस बम धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसमें 101 लोग घायल हुए थे। इस मामले की सुनवाई एक विशेष एनआईए कोर्ट में चल रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics