sidebar advertisement

मोदी अमीरों की मदद के लिए प्रधानमंत्री बने : Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली, 01 मई । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री लोगों का भला करने के लिए नहीं बने हैं, बल्कि अमीरों का पेट भरने और उन्हें देश लूटने और गरीबों का शोषण करने में मदद करने के लिए बने हैं। कांग्रेस प्रमुख गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अपने दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि के पक्ष में यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस सीट पर 7 मई को मतदान होना है।

संसद में गुलबर्गा का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके खड़गे को 2019 के आम चुनावों में भाजपा के उमेश जाधव से हार का सामना करना पड़ा था। वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसके लिए वे अपनी उम्र के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रबंधित करने और इंडिया ब्लॉक के साथ समन्वय करने की भूमिका का हवाला दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, 26 दलों का हमारा गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) एक साथ लड़ रहा है, जिस पर मोदी यह कहते हुए मजाक उड़ा रहे हैं कि हमारे पास कोई नेता नहीं है। वह कहते हैं ‘मोदी है तो मुमकिन है’। उनका दावा है कि उनका 56 इंच का सीना है। खड़गे ने पूछा हमें इसका क्या करना चाहिए? क्या हमें दर्जी के पास जाकर उसकी नाप लेनी होगी?

एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, मोदी जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने, मोदी अमीरों का पेट भरने, अमीरों को लूटने में मदद करने और आरएसएस की बात सुनकर गरीबों का शोषण करने के लिए प्रधानमंत्री बने हैं। उन्हें गरीबों की कोई परवाह नहीं है और वह उनकी बात नहीं सुनते हैं। खड़गे ने यह भी दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के अभिषेक के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने पर कांग्रेस की आलोचना के बाद उन्हें आमंत्रित किया गया है और उन्होंने आज मंदिर का दौरा किया। जनसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics