sidebar advertisement

नागपुर की हिंसा के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार : डिंपल यादव

मैनपुरी (ईएमएस) । मैनपुरी में जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने आईं सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा जुबानी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नागपुर की हिंसा के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उत्तर प्रदेश में भी माहौल खराब है। महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं।

मैनपुरी सांसद डिंपल ने कहा कि विकास की बात पूरी तरह से पीछे चली गई है। भड़काने वाली राजनीति शुरू हो गई है। जो लोग लोगों को लड़ाने के हथकंडे अपना रहे हैं, वे लोग नहीं चाहते कि देश में अमन चैन रहे और देश आगे बढ़े। संविधान ने जो अधिकार लोगों को दिए हैं, उन अधिकारों के जरिए लोग आगे बढ़ें। समाजवादी पार्टी जनता की लड़ाई लड़ेगी। सपा सांसद जिया उर रहमान का आवास तोड़ने को लेकर कहा कि चिन्हित कर भाजपा सरकार परेशान तो कर सकती है। मगर, अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता जान रही है कि यूपी में माहौल बिगाड़ने के लिए क्या-क्या हो रहा है। इससे पूर्व उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ दिशा की बैठक की। कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, विद्युत बिलिंग की व्यवस्था सुधारी जाए, हाईटेंशन विद्युत से होने वाले हादसों को रोकने, विद्युत पोल में करंट की समस्या, ढीले तार प्राथमिकता पर ठीक कराएं। शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए।

सफाईकर्मी अपने तैनाती ग्राम में प्रतिदिन जाकर सफाई का करें। कोई भी सफाईकर्मी किसी कार्यालय में संबद्ध न रहे। किसानों को समय से यूरिया, डीएपी, सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। किसानों की उपज का सामान निर्धारित एमएसपी पर क्रय केंद्रों पर आसानी से क्रय किया जाए, आकस्मिक दुर्घटना, निराश्रित पशु के हमलों में मृतकों के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा में लाभान्वित कराया जाए। जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन ग्रामों की सड़कों, सीसी रोड की मरम्मत प्राथमिकता पर कराई जाए।

बैठक में विधायक, विधान परिषद सदस्य सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों, समिति के सदस्यों ने हाई टेंशन लाइट की चपेट में आने से अक्सर होने वाले हादसों, विद्युत पोल में करंट आने, ढीले विद्युत तारों को ठीक कराने के साथ ही नई बसावटों में विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किए जाने, विद्युत बिलिंग व्यवस्था सुधारने, जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए सीसी सड़कों, अन्य सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की।

डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिए गए बहुमूल्य मार्गदर्शन, जन-प्रतिनिधियों के सुझावों पर तत्काल कार्यवाही होगी। संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के व्यक्ति तक बिना किसी कठिनाई के पहुंचेगा। बैठक में विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, विधायक करहल तेज प्रताप यादव, विधायक किशनी इंजीनियर बृजेश कठेरिया, सदस्य विधान परिषद डॉ. आकाश अग्रवाल, मुकुल यादव, समिति के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास आदि मौजूद रहे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics