किशनगंज । किशनगंज में चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हुआ। उन्होंने ठाकुरगंज में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जीवनभर सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अब अपने बेटे-बेटियों को ही बढ़ावा दे रहे हैं।
नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2005 से पहले बिहार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के आने के बाद राज्य में बिना किसी भेदभाव के हर तबके का विकास हुआ है। खासकर अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2006 के बाद उनकी सरकार ने मदरसों को सरकारी दर्जा दिया और मदरसा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतनमान प्रदान किया। इसके साथ ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों का निर्माण और हिन्दू मंदिरों की चहारदीवारी कराई गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली मुफ्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिससे अब आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं देना पड़ता। नीतीश कुमार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सहित तमाम आधारभूत संरचनाओं में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये विकास कार्य राजद सरकार के कार्यकाल में कभी नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाएं। साथ ही उन्होंने कोचाधामन से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भी मतदान करने की अपील की।
इस जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है, जिसे राज्य की जनता भली-भांति समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।
#anugamini
No Comments: