तिरुवनंतपुरम, 07 अप्रैल । केरल में लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केरल को राष्ट्रविरोधी ताकतों का केंद्र बताया है। फडणवीस ने कहा कि केरल को सबसे आगे रहना चाहिए था और देश की तकनीकी और आर्थिक क्रांति का नेतृत्व करना चाहिए था। लेकिन कुशासन के कारण राज्य पीछे की तरफ जा रहा है।
Devendra Fadnavis ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा, केरल राष्ट्रविरोधी ताकतों का केंद्र बन गया है। यहां की स्थानीय सरकारें केवल वोट बैंक के लिए राष्ट्र विरोधी ताकतों को बचा रही हैं। मुझे लगता है कि अब केरल को आगे की तरफ लाने का समय आ गया है।
हाल में हुए कन्नूर बम विस्फोट के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, “यहां राजनीति का अपराधीकरण हमेशा से रहा है। अब चुनाव आयोग सक्रिय है तो ऐसे सभी प्रयासों का पर्दाफाश होगा।” विवादों में घिरी फिल्म द केरल स्टोरी पर सवाल किए जाने पर फडणवीस ने कहा, “जब फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा सार्वजनिक रूप से देखने की मंजूरी मिल गई है तो किसी भी मंच पर उसके प्रसारण पर कोई रोक नहीं होगी।”
प्रेस कॉन्फेरेंस में उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की परियोजनाओं के कारण इन 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। करीबन 20 करोड़ लोगों को पक्के घर मिले और 50 करोड़ लोगों को नल से पानी मिला है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार की सक्रियता के कारण बुनियादी ढांचे का बहुत विकास हुआ है। इसका अंदाजा राजमार्गों, वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत और हवाईअड्डों को देखकर लगाया जा सकता है।
फडणवीस ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा चुनाव है, जहां सत्तारूढ़ सरकार को सत्ता विरोधी नहीं बल्कि सत्ता समर्थक लहर का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केरल की जनता से केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को वोट देकर जीताने की अपील की है। चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: