भदोही, 19 मई । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व भर में देश का सम्मान बढ़ा है। समाज के अंतिम पंक्ति तक विकास पहुंचा। प्रदेश में अब माफियाओं के लिए जगह नहीं है। जेल में उनका ठिकाना बन गया है। 2024 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
वह रविवार को औराई के दशमी की बारी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. विनोद बिंद के समर्थन में आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा कि एक ओर उज्जवल भविष्य के हर पथ के कांटे बूनने वाले और देश का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरा विपक्ष 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नहीं रहने देना चाहता। आज पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है। जब सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार थी तब इन्होंने कभी फ्री राशन नहीं दिया आज कहते हैं कि 10 किलो राशन देंगे, उस 10 किलो राशन में से आठ किलो यही लोग खा जाएंगे, जैसा कि पहले होता था।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी ने कहा है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। कमल निशान सुरक्षा और विकास की गारंटी है। मोदी जी ने राम मंदिर बनवाया, कांग्रेस के समय लगाए गए 370 जैसे कानून से मोदी ने मुक्ति दिलाई। अब जल्द ही काशी और मथुरा को भी न्याय मिलेगा। इसलिए आप सभी को 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाना होगा। योगी सरकार में माफिया और गुंडा समाप्त हो गए हैं। उनका घर अब जेल हो चुका है। सपा सरकार में गुंडा माफियाओं का बोलबाला था। सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गई है।
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया। प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, पीएम सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। मोदी जी गरीबों के मसीहा है इससे इनकार नहीं किया जा सकता, वहीं दूसरी ओर अखिलेश के मसीहा मुख्तार और अतीक जैसे लोग हैं। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: