sidebar advertisement

संयुक्त राष्ट्र न्याय परिषद के अध्यक्ष बने जस्टिस मदन लोकुर

नई दिल्ली (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर को संयुक्त राष्ट्र की आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जस्टिस लोकुर को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी। पत्र में बताया गया है कि जस्टिस लोकुर का कार्यकाल 12 नवंबर, 2028 तक रहेगा। यूएन की आंतरिक न्याय परिषद में दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित जज सदस्य हैं। ऐसे में जस्टिस लोकुर को परिषद का अध्यक्ष बनाया जाना पूरे देश के लिए गौरव की बात है।

यूएन महासचिव गुटेरेस ने 19 दिसंबर को जस्टिस मदन लोकुर को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया है कि ‘आंतरिक न्याय परिषद के सदस्य और अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है।’ इसमें कहा गया है, ‘परिषद के अन्य सदस्य कारमेन आर्टिगास (उरुग्वे), रोज़ली बाल्किन (ऑस्ट्रेलिया), स्टीफन ब्रेजिना (ऑस्ट्रिया), जे पॉजेनल (संयुक्त राज्य अमेरिका) शामिल हैं।

साल 1953 में जन्मे न्यायमूर्ति मदन लोकुर को 4 जून, 2012 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 30 दिसंबर, 2018 को जस्टिस लोकुर सुप्रीम कोर्ट से बतौर जज सेवानिवृत्त हुए। साल 2019 में जस्टिस लोकुर को फिजी के सुप्रीम कोर्ट में गैर-निवासी पैनल के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। वह किसी अन्य देश के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय न्यायाधीश थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics