sidebar advertisement

झारखंड के 3 दुश्मन, जेएमएम-आरजेडी, कांग्रेस : PM मोदी

'जनता के आशीर्वाद से झारखंड के सपने साकार होंगे'

जमशेदपुर (एजेन्सी) । विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन हैं, JMM, कांग्रेस और RJD। राजद तो अलग झारखंड बनने के बाद से ही बदला ले रही है। वहीं कांग्रेस को झारखंड से नफरत है। इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया। मौके पर पीएम ने ये भी कहा कि अगर आप प्रदेश का विकास चाहते हैं तो भाजपा को मौका दीजिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रेखांकित किया कि 2014 के बाद से देश के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और कहा कि देश भर में आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है। जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जो अत्यंत पिछड़े हैं और अधिकारी स्वयं ऐसे परिवारों तक पहुंचकर उन्हें घर, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास विकसित झारखंड के लिए सरकार के संकल्प का हिस्सा हैं।

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ये संकल्प पूरे होंगे और जनता के आशीर्वाद से झारखंड के सपने साकार होंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त आज शुरू की जा रही है, जिससे हजारों लाभार्थियों को पक्के मकान सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा कि पीएमएवाई-जी के साथ-साथ शौचालय, पेयजल, बिजली, गैस कनेक्शन जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम ने एक ही काम किया भ्रष्टाचार। जल-जंगल-जमीन सब लूटा है। उनके सांसद के घर से नोटों के पहाड़ मिलते हैं। टीवी में महीनों तक नोटों के पहाड़ दिखाए जाते थे। ये नकली नोट नहीं थे, ये आपकी मेहनत की कमाई थी। आपका पैसा था। ये भ्रष्टाचार करने वाले, झारखंड के खजाने को लूटने वालों की पाई-पाई का हिसाब करना हम सब की जिम्मेदारी है। मुझे आपका साथ चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ था, लेकिन ये सारे सपने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। आप जानते हैं इस देश की सबसे बईमान पार्टी और परिवार एक ही है। कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस परिवार। भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलती हैं। जेएमएम वाले भी वहीं से ट्रेनिंग लेते हैं। ये सभी कांग्रेस स्कूल ऑफ करप्शन से आए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अपने वर्तमान को स्थिर करने के साथ-साथ आदिवासी समुदाय ने अपने बेहतर भविष्य के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से झारखंड के लोगों के लिए गांवों और शहरों में पक्के मकान के साथ-साथ हजारों नौकरियां भी पैदा हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लोगों से भी माफी मांगी क्योंकि खराब मौसम के कारण वे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, जिससे उनका हेलीकॉप्टर नहीं चल सका और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना पड़ा।

इससे पहले आज प्रधानमंत्री ने 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखना शामिल है। पूरा हो जाने पर, मधुपुर बाईपास लाइन हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर ट्रेनों को रोके रखने से बचाएगी तथा गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा के समय को कम करने में भी मदद करेगी तथा हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव में सहायता करेगा।

प्रधानमंत्री ने कुरकुरा-कनारूआं दोहरीकरण परियोजना, बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन सेक्शन का एक हिस्सा और रांची, मुरी और चंद्रपुरा स्टेशनों के माध्यम से राउरकेला-गोमोह मार्ग का एक हिस्सा राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना से माल और यात्री यातायात की गतिशीलता में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा, आम लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 04 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) भी राष्ट्र को समर्पित किए गए। प्रधानमंत्री ने 46 हजार लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics