sidebar advertisement

महंगाई आसमान छू रही, गरीबों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल : जयराम रमेश

नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस ने महंगाई के विषय को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि सरकार को जनता की जरा भी परवाह है, तो उसे महंगाई की समस्या स्वीकार करनी चाहिए तथा लोगों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि रिजर्व बैंक की मासिक रिपोर्ट में थाली महंगी होने की आशंका जताई गई है।

जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, देश की जनता मोदी सरकार की महंगाई डायन से परेशान है। गरीबों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। हर चीज में महंगाई आसमान छू रही है। उन्होंने दावा किया, मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी की बात को चाहे जितना नकार ले, उसकी अपनी ही रिपोर्ट समय-समय पर सच्चाई सामने ला रही हैं।

जयराम रमेश के मुताबिक, अब रिजर्व बैंक की मासिक रिपोर्ट में थाली महंगी होने की आशंका जताई गई है। दालों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आम घरों में खाई जाने वाली अरहर के दाम 141 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां तो 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक अरहर दाल बेच रही हैं। रमेश ने कहा कि 2023 की तुलना में टमाटर के दामों में भी पिछले दो सालों में काफी इजाफा हुआ है। साल 2023 में 20 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव में बिकने वाले टमाटर के दाम तीन-चार गुना बढ़ गए हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य तेलों के दाम अक्टूबर के बाद से लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनाज की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं, चावल और मोटे अनाज भी महंगाई की मार से नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा, अगर मोदी सरकार को जनता की ज़रा भी परवाह है, तो वह सबसे पहले महंगाई की समस्या को स्वीकारे और लोगों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाए।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics