नई दिल्ली, 09 जून । देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी देश के दूसरे ऐसे नेता हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेता शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर भूटान के प्रधानंत्री शेरिंग तोब्गे ने कहा कि उन्हें भारत आकर बेहद खुशी हो रही है और वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आम चुनाव के परिणामों को लेकर भारत की जनता को बधाई दी।
तोब्गे ने कहा, मुझे भारत आकर बेहद खुशी हो रही है। मैं अपने पिछले दौरे के तुरंत बाद वापस आकर खुश हूं। यह मुश्किल से तीन महीने पहले की ही बात है। यह वास्तव में भारत के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भूटान के राजा और जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, मैं हाल के चुनावों के सफल नतीजों के लिए भारत की जनता को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और एनडीए को जो जनादेश मिला है। यह पिछले दस साल में उनके प्रदर्शन पर लोगों का भरोसा दिखाता है। इसलिए यह भारत के लिए बड़ी बात है। यह क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी बात है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने निजी रूप में हमें आमंत्रित किया है और हम यहां आकर खुश हैं। उन्होंने आगे का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों के दौरान भारत शानदार रूप से विकसित हुआ है। बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हवाई अड्डे, सड़कें, रेल, समुद्री मार्ग सभी क्षेत्रों में विकास शानदार हुआ है। तोब्गे ने कहा, मोदी 3.0 में क्या होने वाला है, यह देखने के लिए आपको पीछे मुड़कर देखना होगा कि क्या हुआ है।
उन्होंने कहा, चाहे पड़ोस पहले (नेबर्स फर्स्ट) नीति हो या भारत की मेजबानी में जी-20 का सफल परिणाम हो, सबसे बड़ी उपलब्धियों में से विदेश नीति भी एक रही है। इसलिए मैं बहुत अधिक विकास और आर्थिक विकास देख सकता हूं। भारत और भूटान के बढ़ते संबंधों पर तोब्गे ने कहा, वैसे तो हमारे दोनों देशों के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं। मुझे लगता है कि यह और मजबूत होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी अपने बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भूटान दौरे पर आए थे। अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में वह भूटान आए थे और उन्हें महामहिम राजा ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था। अपने दौरे के दौरान उन्होंने हमारी विकास पहलों और योजनाओं का समर्थन करने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी और विकास योजनाओं को बिना शर्त समर्थन दिया। हमारी अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है। उन्होंने हमारे लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के रूप में 15 अरब रुपये के सहायता पैकेज की घोषणा की है। एजेन्सी
#anugamini
No Comments: