sidebar advertisement

दुनिया के बड़े आर्थिक प्लेयर के रूप में उभर रहा भारत : Gajendra Singh Shekhawat

जयपुर, 26 सितम्बर (एजेन्सी)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री Gajendra Singh Shekhawat ने कहा कि भारत आर्थिक मोर्चे पर निरंतर प्रगति करते हुए नए आर्थिक प्लेयर के रूप में उभर रहा है। देश में विदेशी निवेश बढ़ रहा है। आधारभूत ढांचे में निवेश के कारण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में लाखों रोजगार सृजित हो रहा है। भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

शेखावत मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से आयोजित रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था जिस गति से बढ़ रही है। उससे रोजगार का सृजन हो रहा है। हाईड्रोजन फ्यूल, स्पेस हो या मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इन सेक्टरों में रोजगार मिल रहा है।

शेखावत ने कहा कि देश में सरकार के अलावा भी रोजगार के अवसर नित्य प्रतिदिन मिले। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ देश में पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने देश में एक नए रोजगार सृजन की परिभाषा लिखी है। जिस दिशा में और जिस गति से भारत अब आगे बढ़ रहा है, एक तरफ विश्व उसे देखकर विस्मृत है, दूसरी तरफ भारत अब विकसित भारत बनेगा ये धीरे-धीरे पूरा विश्व स्वीकार करने लगा है। मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन जुड़कर शिरकत की। मेले में देश भर में विभिन्न केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

शेखावत ने कहा कि युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए सरकार ने मंच दिया। देश में एक लाख से ज्यादा स्टार्ट अप हैं। इनमें दस लाख से ज्यादा रोजगार मिले हैं। भारत दूसरा बड़ा स्टार्ट अप इको सिस्टम वाला देश है। यहां 111 से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स हैं। युवाओं ने अपने आप पर भरोसा करके सरकार के सहयोग से काम किया। भारत को बदलने के अवसर मोदी जी ने उन्हें दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत बदल रहा है। हमारा देश दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्रेट ब्रिटेन को पछाड़ कर यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया। अपार संभावनाओं के द्वार देश के लिए विश्व पटल पर खुल रहे हैं। आर्थिक सम्पन्नता के कारण रोजगार के नए अवसर सृजित हुए है। अनौपचारिक सेक्टर में नए निवेश हो रहा है।

कार्यक्रम के बाद शेखावत मीडिया से भी रूबरू हुए। ढाई करोड़ रोजगार की तुलना में सिर्फ 9 लाख अभ्यर्थियों को रोजगार देने के सवाल पर उन्होंने बताया कि 9 लाख सिर्फ सरकार के रोजगार हैं। इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का जो सृजन हुआ है, उसमें बिलियन रोजगार दिवस तो केवल जल जीवन मिशन से सृजित हुए हैं। 23 लाख करोड़ रुपये युवाओं को मुद्रा योजना के माध्यम से दिए गए हैं। उससे करोड़ों की संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं। स्टार्ट अप, नए सेक्टर हाइड्रोजन एज-ए-फ्यूल, स्पेस, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, लिथियम बैटरी, ईवी, डिफेंस सेक्टर मैन्युफैक्चरिंग इन सभी में देश आज दुनिया के बड़े प्लेयर के रूप में चिह्नित हो रहा है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics