छपरा, 13 मई । देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं, तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए BJP पूरा दमखम लगा रही है। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। मिशन 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम मोदी पुरजोश कोशिश कर रहे हैं। देश के हर कोने में पीएम मोदी धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज सोमवार (13 मई) को बिहार के छपरा पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने Rajiv Pratap Rudy को जिताने की अपील।
भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। पीएम मोदी ने राजीव प्रताप रूडी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूडी के पास एक चीज है जो मेरे पास नहीं है, वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, ऐसा सांसद ही आपको और मुझे भी ताकत देगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, आज दुनिया में भारत की साख भी है और धाक भी है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने उन्हें एक जिम्मेदारी दी है जिसे वो पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए PM Modi ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि मोदी ने अपने 10 साल में कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने दशकों तक गरीबों का पेट नहीं भरने दिया। यही वजह है कि गरीब और गरीब होता जा रहा था। देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी। लेकिन आज भारत के विकास का डंका चारों तरफ बज रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या।
उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को कहा था कि वह लिखकर दे कि वह SC, ST और OBC का आरक्षण नहीं छिनेगी, लेकिन कांग्रेस के नेता चुप हैं। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। ये लोग घोटाले करके जेब भरते रहे, लेकिन, गरीबों का पेट उन्हें नहीं दिखता था। ये मोदी की गारंटी है कि कोई भूखा नहीं सोएगा। आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं। मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। मोदी सरकार ने 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेस-वे और हाईवे बनाए हैं, ज्यादा आधुनिक ट्रेन चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए। हमारे देश में 60 साल में जितने एम्स खुले थे, उससे ज्यादा एम्स हमने 10 साल में खोले हैं। आज देश मे तेजी से विकास हो रहा है।
अपने काम पर वोट मांगे राजद
RJD के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि वे अपने काम के लिए लोगों से वोट मांगें। जैसे राजद ने कितने अपहरण और हत्याएं करवाईं? उन्होंने यहां के उद्योग को कैसे बर्बाद कर दिया और कितने घोटाले किये। उन्हें अपने इन कामों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना चाहिए और जनता से वोट मांगना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए काम को अपना बताकर वोट न मांगें।
इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गठबंधन वाले आज कल मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। पीएम मोदी ने तंज करते हुए कहा कि इन लोगों ने सोचा है, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री। पीएम मोदी ने सवाल किया कि अगर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा क्या।
बता दें कि सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे है। उनका मुकाबला आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से होने जा रहा है। रोहिणी पहली बार इस चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर रही है। पीएम मोदी ने सारण की जनता से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में वर्तमान सांसद ने सारण लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों काम किए है। ऐसे में एक बार फिर से क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें वोट दें।
#anugamini
No Comments: