बीमा भारती की बढ़ती मुश्किलें, पुलिस ने की घर की कुर्की जब्ती

गोपाल यादुका हत्याकांड में बेटा फरार

पूर्णिया । लोकसभा चुनाव के वक्त तामझाम के साथ जेडीयू छोड़ने का ऐलान करने के बाद बीमा भारती लालू यादव की पार्टी के साथ मिल गईं। उन्होंने आरजेडी की टिकट पर लोकसभा चुनाव में फाइट भी किया। बीमा भारती हार गईं। उसके बाद से उनकी मुश्किलों में इजाफा हो गया है। गोपाल यादुका हत्याकांड का भूत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। आरजेडी में उपाध्यक्ष पद पर आसीन बीमा भारती को लगातार पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। रूपौली की पूर्व विधायक रहीं बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। पूर्णिया के भट्टा स्थित उनके घर पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की। घर से सभी सामान बाहर निकलवाया। सोफा तक पुलिस जब्त करके ले गई।

ध्यान रहे कि गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनका बेटा राजा दोनों आरोपित हैं। अवधेश मंडल जहां इस मामले में सरेंडर कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर बीमा भारती का बेटा फरार है। पुलिस ने कुर्की जब्ती का पोस्टर पहले ही चिपका दिया था। राजा के सरेंडर नहीं करने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की। जेडीयू छोड़कर जाने के बाद से बीमा भारती की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को रूपौली थानाध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस की टीम बीमा भारती के आवास पर पहुंची। उसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

पुलिस ने बीमा भारती के घर के अंदर मौजूद सभी सामान को बाहर निकाला। जिसमें सोफा, फर्नीचर, गैस सिलेंडर के अलावा तमाम घर के सामान को बाहर निकाला गया। घर के सामने ही पहले सामान को रखा गया। उसकी गणना की गई। बीमा भारती के घर के दरवाजे को मशीन से काटा गया। ध्यान रहे कि हाई प्रोफाइल गोपाल यादुका मर्डर केस में पुलिस ने ये एक्शन लिया है। इस मामले में बीमा भारती का बेटा राजा ज्यादा चालाक बन रहा था। उसने न कोर्ट में सरेंडर किया और न ही पुलिस को कोई जवाब दिया। उसके साथ ही फरार हो गया। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की।

पुलिस इससे पूर्व बीमा भारती के आवास पर कुर्की जब्ती का आदेश चिपका चुकी थी। रूपौली उपचुनाव से पहले तीन जुलाई को ही पुलिस ने यहां इश्तेहार को लगाया था। उसके बाद भी बीमा भारती के बेटे के कानों पर जूं नहीं रेंगी। वो फरार रहा। उसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को किया है। बीमा भारती ने नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाज़ी करने के बाद आरजेडी ज्वाइन किया था। उसके बाद नीतीश कुमार ने भी खरी खोटी सुनाई थी। बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने हरा दिया था। आरजेडी ने सारा प्रचार तंत्र बीमा भारती के लिए लगाया था लेकिन बीमा भारती को जीत नहीं मिली थी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics