‘भीम संवाद’ में सीएम नीतीश बोले- हमने सब जाति के लिए काम किया

पटना । भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती को लेकर आज बिहार की सियासी गलियारे में काफी हलचल है। सुबह भाजपा के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। दोपहर जनता दल यूनाईटेड की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि का तौर पर शामिल हुए। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने ही मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत किया। उन्होंने एक नहीं दो दो बार शॉल ओढ़ाकर मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं बाबासाहेब को नमन करता हूं। आप सभी बिहार वासियों को उनकी जयंती की शुभकामनाएं देता हूं। सीएम ने कहा कि मैं तो उनके घर पर भी कई बार गया हूं। उनके घर पर परिवार के लोगों से भी मिला हूं। देश के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा काम किया है। संविधान की रचना कोई मामूली बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पांच महापुरुषों को अपना प्रेरणास्रोत मानती है। इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम शामिल हैं। इन पांच महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर प्रारंभ से ही हमलोग बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम निरंतर कर रहे हैं। हमलोग सभी जाति-धर्म के लोगों के विकास के लिए हर प्रकार से काम कर रहे हैं। वह चाहे दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो, अतिपिछड़ा हो, अपर कास्ट हो, अल्पसंख्यक हो या महिलाएं हों, सभी के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। वर्ष 2005 से पहले बिहार के लोगों ने जिन्हें मौका दिया उन्होंने कोई काम नहीं किया।

एक बार फिर से लालू राबड़ी राज की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कोई कुछ काम नहीं करता था। जब हमलोग सरकार में आए तो लोगों के लिए बहुत काम किया। इतना ज्यादा महिलाओं के लिए काम किया। सब जाति के लिए हमने काम किया है। कुछ दिन पहले मैं प्रगति यात्रा पर निकला था। जहां कमी दिखी, उसे पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं मंत्री अशोक चौधरी से कहा कि इनको मैं बधाई देता हूं। इनसे हम यही कहेंगे। जितना काम पूरे देश में किया जा रहा है। आप सभी जगह जो हमारा काम है, उसे पूरा कराइएगा।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics