श्रीनगर, 30 अक्टूबर (एजेन्सी)। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा में कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होंगे, लेकिन जिन चुनाव का जम्मू कश्मीर की जनता इंतजार कर रही हैं, वो तो अभी होते नहीं दिख रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बार-बार दावा करती है कि हालात सामान्य हो चुके हैं तो फिर विधानसभा चुनाव क्यों नहीं कराए जाते हैं।
नेकां के उपाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्थानीय निकाय, पंचायत और डीडीसी चुनावों के बारे में सूचित किया गया, लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां तक उत्तरी कश्मीर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार का सवाल है, तो पार्टी आलाकमान के सामने उत्तरी कश्मीर से एक बेहतर उम्मीदवार के लिए अपने विचार रखेंगे लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीनगर में पुलिस अधिकारी और पुलवामा में प्रवासी श्रमिक पर आतंकी हमला हुआ है। राजोरी जैसे आतंक मुक्त जिले में अब आए दिन कोई न कोई आतंक से जुड़ी घटना हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले उपराज्यपाल कुपवाड़ा में आए थे। तब यहां लोगों को उनके घरों में बंद कर दिया गया। वह सीएम के तौर पर यहां आते थे, तो उन्होंने कभी शहर बंद नहीं किया। ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि सब सामान्य है।
No Comments: