sidebar advertisement

मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मगर ना भी नहीं कहूंगा : विजयवर्गीय

इंदौर, 26 सितम्बर (एजेन्सी)। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची सोमवार की रात को जारी की गई।

इस सूची में कई नाम ऐसे हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। इंदौर-1 से बनाए गए उम्मीदवार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी ऐसे लोगों में शामिल हैं।

विजयवर्गीय ने कहा है कि “मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मगर पार्टी का सिपाही हूं, मुझे जो काम सौंपा जाएगा, ना नहीं कहूंगा।”

भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 39 नाम शामिल हैं। इनमें तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसद हैं और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी इसमें नाम है।

भाजपा की सूची में नाम आने के बाद संवाददाताओं ने जब कैलाश विजयवर्गीय से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वैसे तो मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, पर पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेताओं का निर्देश मुझे परसों मिल गया था, मैं असमंजस में था एकदम अचानक घोषणा कर दी तो मैं आश्चर्यचकित रह गया। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मुझे इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में पार्टी ने भेजा है। मैं इसमें भी कोशिश करूंगा पार्टी की अपेक्षा को पूरा करुं।”

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने को पार्टी का सिपाही बताते हुए कहा कि मैं ना नहीं कहूंगा, वह जो कहेंगे मैं वह पूरा करूंगा।

ज्ञात हो कि कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी वर्तमान में इंदौर-3 से विधायक हैं और अब आकाश की उम्मीदवारी पर कुहासा छा गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics