पटना, 09 मई । मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि मैं ना लालू के साथ हूं और ना नीतीश के साथ। ललन सिंह को भी मेरी जरूरत नहीं है। उनके पास बहुत वोट हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे किसी ने बाहर नहीं निकाला है। मुझे कोर्ट से पैरोल मिली है। कोर्ट ने ही बाहर निकाला है।
अनंत सिंह ने आगे कहा कि मैं 5 बार विधायक रहा हूं। जनता से तो मुझे मतलब है। जिसने मुझे जितवाया है उनसे तो मैं मिलने जाऊंगा ही। जो मुझसे हो सकता है मैं उनके लिए करता रहता हूं। आगे भी करता रहूंगा। बाहुबली कहे जाने पर कहा कि ये नाम तो मीडिया वालों ने दिया है।
बता दें कि अनंत सिंह AK-47 रखने के केस में पटना की बेऊर जेल में बंद थे। जमीन बंटवारे लिए वे 15 दिन की पैरोल पर रविवार 5 मई को जेल से बाहर आए हैं। हालांकि, जेल से बाहर निकलने के बाद उनका एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ललन सिंह 5 लाख वोट से जीतेंगे।
पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने कोर्ट से पैरोल मांगी थी। 5 साल में पहली बार उन्हें पैरोल मिली है। अनंत सिंह के बाहर आने के दौरान जेल के बाहर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में मोकामा से विधायक हैं और फिलहाल एनडीए के साथ हैं।
मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है। पूर्व विधायक अनंत सिंह के बाहर निकलने के बाद क्षेत्र में चहल-पहल भी तेज हो गई है।
अनंत सिंह मोकामा 5 बार विधायक रह चुके हैं। उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है। 2005 में विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। अनंत सिंह किसी जमाने में सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे। लेकिन बाद में संबंधों में खटास आ गई। अब जदयू से दुबारा संबंध ठीक हो गया है। यही वजह है कि उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद कोटे से मोकामा से विधायक है, जो हाल में जदयू के साथ आ गई है।
#anugamini
No Comments: