हिन्दुत्व हमारी आत्मा, वोट के लिए कभी दिखावा नहीं किया : सीएम फडणवीस

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने निकाय चुनाव के मतदान से पहले कहा कि उनकी पार्टी ने कभी वोट पाने के लिए हिन्दुत्व का प्रदर्शन नहीं किया। फडणवीस ने हिन्दुत्व को अपनी पार्टी की आत्मा बताते हुए कहा कि यह मराठी समाज में गहराई से जुड़ा हुआ है और उनकी पार्टी हर समुदाय की परंपराओं और विश्वासों का सम्मान करती है।

फडणवीस ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा हिन्दुत्व हमारी आत्मा है। हमने कभी वोट पाने के लिए हिन्दुत्व का प्रदर्शन नहीं किया। हमने केवल हिन्दुत्व की पूजा की। क्या मराठी व्यक्ति हिन्दुत्व में विश्वास नहीं करता? हम हर जाति के हिन्दुत्व का उनके अपने रीति-रिवाजों के अनुसार सम्मान और पूजा करते हैं।

उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर इशारों में निशाना साधा। ओवैसी ने हाल ही में यह कहा था कि अगर उनकी गठबंधन सरकार बनी, तो हिजाब पहनने वाली महिला मेयर बन सकती हैं। फडणवीस ने इसे मराठी लोगों की अस्मिता को भ्रमित करने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा जब कोई ‘मराठी मुसलमानों’ के साथ गठबंधन कर के हिजाब में मेयर बनाने का दावा करता है और मराठी लोगों की अस्मिता को भ्रमित करता है, तब हमें हिन्दुत्व की वास्तविकता जनता के सामने रखनी पड़ती है।

सीएम ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी आरोप लगाया कि वे चुनावी फायदे के लिए हिन्दुत्व से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बलासाहेब ठाकरे के लंबे समय से चले आ रहे लाउडस्पीकर हटाने के सपने को कानून और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरा किया।

फडणवीस ने कहा केवल वोट के लिए हिन्दुत्व से दूरी बनाना और किसी विशेष समुदाय को लुभाना सही नहीं है। जो लोग सत्ता में आने के बाद लाउडस्पीकर वापस लगाने का दावा कर रहे थे, अब घृणास्पद ढंग से व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics