sidebar advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल पर हिन्दू महासभा ने की पुलिस में शिकायत

लखनऊ, 14 नवम्बर (एजेन्सी)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य देवी-देवताओं पर टिप्पणी करके अक्सर चर्चा में रहते हैं। मौर्य के माता लक्ष्मी के बयान पर सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस के बाद सपा नेता ने भी अपत्ति जताई है। वहीं, हिन्दू महासभा ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयान से नाराज हैं। उन्होंने मौर्य के खिलाफ हजरतगंज इंस्पेक्टर से मिलकर लिखित शिकायत की है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिन्दू धर्म के खिलाफ गलत बोल रहे हैं। उनकी मांग है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और रासुका लगाई जाए।

उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद को पार्टी से निकालने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तो अखिलेश यादव के बंगले का अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता घेराव करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है।

एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि संगठन की तहरीर मिली है। साक्ष्यों और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा कि एक दिग्भ्रमित नेता जी अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। मैं तो उन्हें सुझाव दूंगा कि सुबह उठकर पत्नी का पैर धोकर नित्य चरणामृत की तरह आचमन करें पर हमारे हिन्दू धर्म, सनातन संस्कृति परंपरा और देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी न करें।

इसके पहले आईपी सिंह ने लिखा था कि 5 वर्ष भाजपा में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं, अपने को सनातनी बताती हैं, कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती। कम से कम आप अपने बेटे-बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद करिए। ये आपके निजी विचार हैं। समाजवादी पार्टी से इसका दूर-दूर तक मतलब नहीं। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics