sidebar advertisement

राज्यपाल बीजेपी कार्यकर्ता बन गए हैं : सीएम MK Stalin

चेन्नई, 30 अक्टूबर (एजेन्सी)। तमिलनाडु में राजभवन के पास बम फेंके जाने की घटना को लेकर राजनीति जारी है। अब राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम स्टालिन ने कहा कि ‘राजभवन के बाहर फेंके गए पेट्रोल बम के मामले में पुलिस ने जांच कर जानकारी दे दी है और साथ में सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया है लेकिन राजभवन से झूठ बोला जा रहा है। राज्यपाल खुद भाजपा कार्यकर्ता के जैसे व्यवहार कर रहे हैं और राजभवन भाजपा कार्यालय बन गया है। यह शर्मनाक है।’

मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी पासुमपोन मुथुरामालिंगा थेवर के जन्मदिन पर मदुरै में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दौरान उन्होंने राज्यपाल पर उक्त गंभीर आरोप लगाए। हाल ही में भी सीएम स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि पर परोक्ष रूप से आरोप लगाए थे। सीएम ने कहा था कि उच्च पदों पर बैठे कुछ लोग द्रविड़ विचारधारा और उसके शासन मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि लोग इस तरह की आलोचना को महत्व नहीं देते हैं। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि ‘उन्हें (राज्यपाल) को 2024 के लोकसभा चुनाव तक पद पर बने रहना चाहिए, इससे डीएमके के अभियान को मजबूती मिलेगी।’

बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु में राजभवन के नजदीक पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कि सीसीटीवी फुटेज में पेट्रोल बम फेंकते दिख रहा है। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति जमकर हो रही है। राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर आरोप लगाया कि पेट्रोल बम से लैस कुछ उपद्रवियों ने राजभवन के मुख्य द्वार से प्रवेश की कोशिश की लेकिन सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की वजह से एक गंभीर अप्रिय घटना टल गई। राज्यपाल के सचिव ने घटना की शिकायत पुलिस से भी की थी और राज्यपाल पर पूर्व में हुए हमलों का भी जिक्र किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics