sidebar advertisement

हिमाचल में बैक गियर की सरकार : जेपी नड्डा

शिमला, 18 मई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में तीन जगह चुनावी जनसभाएं कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जुबानी हमला बोला। सोलन के कुनिहार में नड्डा ने कहा कि प्रदेश में बैक गियर की सरकार है। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 900 संस्थान बंद कर दिए। कांगड़ा के रैहन में कहा कि घमंडिया इंडिया गठबंधन परिवार वालों का गठबंधन है। अपने परिवारों के विकास और बेटों को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गठबंधन हुआ है। चंबा में कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनी तो उरी में आतंकी हमले का जवाब हमारी सेना ने पाकिस्तान में उनके घर में घुसकर आतंकी मारे।

कुनिहार में नड्डा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता कोई जेल में है तो कोई बेल में। सोनिया गांधी हो या राहुल या फिर केजरीवाल सभी पर घोटालों के आरोप हैं। पहले कश्मीर में कोई आतंकी घटना होती थी तो दिल्ली में बिरयानी खिलाकर समझौते की बात करते थे, आज सुबह घटना होती है तो दोपहर तक सर्जिकल स्ट्राइक कर दी जाती है। कांग्रेस ने 70 सालों में देश में केवल फूट डालो और राज करो की राजनीति की। अब उत्तर से दक्षिण तक लोगों को लड़ा रहे हैं। यहां उन्होंने शिमला संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी सुरेश कश्यप को जिताने की अपील की।

रैहन में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के पक्ष में रैली में नड्डा ने कहा कि दस वर्ष के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति में बदलाव आया है। आपदा के समय केंद्र ने प्रदेश को 1,782 करोड़ की राहत राशि दी। नड्डा ने कहा कि मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार मिटाओ, लेकिन घमंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। उन्होंने कहा, कहावत है कि अंधा बांटे रेवड़ियां मुड़-मुड़ अपने को दे। दूसरी तरफ स्थिति यह है कि कांग्रेस बांटे रेवड़ी, मुड़-मुड़ कर अपनों को दे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में महिला से दुर्व्यवहार होता है, लेकिन सीएम चुप बैठे हैं। राहुल गांधी संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संविधान निर्माता डाॅ. आंबेडकर ने धर्म के नाम पर आरक्षण न देने के बारे में स्पष्ट लिखा है। चंबा में नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर एक देश एक कानून लागू किया। यूपीए की सरकार में रोजाना कोई न कोई घोटाला होता था, लेकिन एनडीए की सरकार बनते ही घोटाले बंद हो गए। जब पीएम मोदी ने डिजिटल भारत की बात कही तो कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में अनपढ़ ज्यादा हैं। डिजिटल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। मौजूदा समय में एक सब्जी वाला भी पेमेंट डिजिटल तरीके से ले रहा है। नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में त्रासदी हुई, लेकिन कांग्रेस का कोई बड़ा नेता हिमाचल नहीं पहुंचा। जब उन्होंने हिमाचल का दौरा किया, तो प्रधानमंत्री ने 200 करोड़ रुपये आपदा प्रभावितों के लिए जारी किए। खुद को हिमाचल की बेटी कहने वाली प्रियंका गांधी एक बार भी नहीं आईं। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics