गोखले ने मजूमदार पर लगाए आरोप, कहा-दंगा भड़काने की साजिश बर्दाश्त नहीं

कोलकाता (ईएमएस)। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मजूमदार ने देश के अलग-अलग हिस्सों की हिंसा की तस्वीरें शेयर करके उन्हें पश्चिम बंगाल से जुड़ा बताने की कोशिश की, ताकि राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके। गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि सुकांत मजूमदार ने अन्य राज्यों की हिंसा की पुरानी तस्वीरें साझा कर यह दिखाने की कोशिश की कि ये तस्वीरें बंगाल में हिन्दू त्योहारों के दौरान हुई हिंसा की हैं।

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पर आरोप लगाते हुए गोखले ने आगे लिखा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री को बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने भाजपा शासित राज्यों से हिंसा की तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा कि ये बंगाल की हैं। साथ ही गोखले ने आरोप लगाया कि जब कई लोगों ने सच्चाई उजागर की, तो मजूमदार ने चुपचाप अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि यह सब जानबूझकर एक राजनीतिक साजिश के तहत किया गया ताकि राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती का बहाना बनाया जा सके।

गोखले ने आगे सवाल उठाया कि क्या सुकांत बाबू को केंद्रीय मंत्री होने की जिम्मेदारी का कोई एहसास है? आपने जानबूझकर फर्जी तस्वीरें शेयर कीं और दंगे भड़काने की कोशिश की। इसके अलावा गोखले ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी सवाल पूछा कि क्या वे अपने मंत्री को इस हरकत के लिए फटकार लगाएंगे, या 2026 के बंगाल चुनाव से पहले भाजपा अब ऐसी गंदी चालें चलेगी?

राज्यसभा सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे तथ्यों के आधार पर राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाए, लेकिन बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि लोकतंत्र और शांति के लिए भी नुकसानदायक है। बता दें कि गोखले ने मजूमदार के उस कथित पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें बंगाली में लिखे गए संदेश के साथ हिंसा की कई तस्वीरों का कोलाज लगाया गया था। दावा किया गया कि ये तस्वीरें बंगाल में हिन्दू त्योहारों के दौरान हुई घटनाओं की हैं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics