पूर्णिया । पूर्णिया में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मंगलवार रात GMCH के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वे सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में सिर्फ डायलोना और डैक्सोना दवा ही दिखाई दी। ये देख सांसद भड़क गए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
स्वास्थ्य सिस्टम की खामियां देख पप्पू यादव ने कहा कि बीते 20 साल में GMCH इस हालत में आ गया है। इतने बड़े अस्पताल में दवाइयों के नाम पर सिर्फ डायलोना और डैक्सोना जैसी दवाइयां ही है। इन दो दवाइयों के भरोसे ही सिस्टम चल रहा है।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में गए। वार्ड की व्यवस्थाएं जानी और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर मरीज, स्टाफ और डॉक्टर से बातचीत की। कौन सी दवाइयां कितनी मात्रा में आती है और कितने मरीजों के बीच बांटी जा रही है, रजिस्टर की जांच की। जांच में पाया कि पूरा रजिस्टर डायलोना और डैक्सोना से भरा है।
निरीक्षण के दौरान सांसद महोदय ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और अन्य सभी वार्डों का भी दौरा किया। उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को समझते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि अगर अस्पताल की सेवा नहीं सुधरेगी, तो उचित कार्रवाई भी करेंगे।
#anugamini
No Comments: