sidebar advertisement

बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल : अनुराग ठाकुर

गौ माता का श्राप, कांग्रेस साफ

रायपुर, 14 नवम्बर (एजेन्सी)। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रायपुर दौरे पर हैं। अनुराग ठाकुर ने एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सीएम बघेल पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि झूठे वादे, झूठे इरादे कांग्रेस के नहीं नेक इरादे। बहुत हुआ सट्टे का खेल बाय-बाय भूपेश बघेल। आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया और न ही कुछ दिया। कांग्रेस की गारंटी और कांग्रेस दोनों फेल है। यहां तो गौठान घोटाला हुआ है। गौ माता का श्राप कांग्रेस साफ।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महादेव ऐप घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम अपना चेहरा छिपा रहे हैं। ठाकुर ने आगे कहा कि जिस तरह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री शराब घोटाले में नहीं बच पाए उसी तरह यहां भी कोई नहीं बच पाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि गारंटी लेनी है तो पीएम मोदी की (दी हुई) गारंटी लीजिए।

अनुराग ठाकुर ने सीएम बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस ने हिमाचल में भी कई वादे किए थे, वे भी फेल हुए हैं। कर्नाटक से लेकर हिमाचल तक इनकी गारंटी फेल हुई है, कोई वादा पूरा नहीं किया है। जैसे दिल्ली में घोटाले करने वाले जेल में है, वैसे यहां पर भी घोटाले करने वाले जेल जाएंगे। हमारी सरकार आएगी तो हम सरकार बनने के एक सप्ताह बाद ही 25 दिसंबर को किसानों को पैसा देंगे, ये मोदी की गारंटी है। अनुराग ठाकुर ने भाजपा के घोषणा पत्र की जानकारी दी और कहा कि गरीबों को आवास नहीं मिला, गरीबों का श्राप कांग्रेस साफ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics